बिल्सी : सी ओ इरफान नासिर खान ने छात्र-छात्राओं को यातायात का पाठ पढ़ाया ।
बदायूँ/बिल्सी: यातायात जागरूकता सप्ताह में आज गुरुवार को सी ओ इरफान नासिर खान ने उघैती के हंस वाहिनी इंटर कॉलेज में सभी छात्रों को यातायात के बारे में विस्तार से संबोधन किया उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन करने को कहा और उन्होंने कहा हमें यातायात के पालन के अनुसार ही चलना चाहिए और दोपहिया वाहन जब भी चलाएं तो हेलमेट पहन कर ही चलाएं हेलमेट से हमारी ही सुरक्षा है हेलमेट से हमारे लिए बड़ी दुर्घटना से बचाव मिलेगा उसके बाद उन्होंने बताया यातायात के नियम हर मनुष्य को पता होना चाहिए क्योंकि अधिक से अधिक हम लोगों को यातायात के लिए बाहर जाना होता है जब हमें यातायात के नियम नहीं पता होंगे तो हम किसी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं और उसके बाद सी ओ इरफान नासिर खान ने कहा कोई भी वाहन चलाएं तो बगैर ड्राइवरिंग लाइसेंस के बिना नहीं चलाएं और उन्होंने कहा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए दो पहिया वाहन पर केवल दो ही लोग बैठे ना कि तीन या चार बैठे उसके बाद उन्होंने बताया कुछ लोग नए जमाने के तौर पर कान में ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं यार फोन लगाकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए आनन-फानन में ओवरटेक नहीं करना चाहिए और उन्होंने कहा शराब पीकर वाहन कभी भी नहीं चलाना चाहिए और वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का विशेष पालन करें इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उघैती के थाना प्रभारी ,संजय , कर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट