कोरिया: कोरिया। मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि के तत्वाधान में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। मनेन्द्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि के तत्वाधान में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल चिरिमिरी के एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक बबन सिंह से एक ज्ञापन के माध्यम एसईसीएल के बंद पड़े कोरिया एवं गेल्हापानी के अस्पताल को पुनः प्रारंभ कर उसमें डॉक्टर एवं नर्स के नियुक्ति करने हेतु मुलाकात की थी। जिसके पश्चात एसईसीएल के महाप्रबंधक बबन सिंह ने इस बात को गम्भीरता से लेते हुए उपरोक्त अस्पतालों और डिस्पेंसरी का मुआयना करने की बात कही थी, उसी संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में उमाषंकर अलगमकर रज्जाक खान एवं कई कांग्रेसजन एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एवं सीएमओ अग्रवाल एवं डॉक्टर संजय कुमार एवं अन्य डॉक्टरों की टीम ने सामूहिक दोनों जगहों के अस्पतालों और डिस्पेंसरी का मुआयना किया और उसे प्रारंभ करने की दिशा में आवश्यक प्रयास किए जाएंगे ऐसा आश्वासन दिया।
इतना ही नहीं इसके पश्चात डोमनहिल एवं हल्दीबाड़ी के अस्पतालों का मुआयना करने यह दल पहुंचा और दोनो अस्पताल के उन्नयन हेतु 5 – 5 लाख रुपये की राशि दोनों की स्वीकृति प्रदान की गई विधायक प्रतिनिधि जैन ने कहा कि अगर आगे इस दिशा में हमें सफलता नहीं मिलेगी तो हम इसके लिए हर संभव प्रयास और कोशिश करेंगे
गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल विधायक बनते ही शिक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं । जहाँ बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी काफी सुधार आया है और मनेंद्रगढ़ में भी 100 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बजट में शामिल कर लिया गया है अगर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होती हैं तो यह विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी इस क्षेत्र में लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।