कोरिया: हिन्दू सेना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ ने चिरिमिरी क्षेत्र में गौ रक्षा दल का 1 सितम्बर को पोड़ी में हिन्दू सेना की बैठक में गठन किया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- हिन्दू सेना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ ने चिरिमिरी क्षेत्र में गौ रक्षा दल का 1 सितम्बर को पोड़ी में हिन्दू सेना की बैठक में गठन किया गया। हिन्दू सेना अपने अनेक सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन करने के साथ चर्चा में बना रहता है आज 1 सितम्बर को हिन्दू सेना की गौ रक्षा दल चिरिमिरी का निर्माण किया गया इस बैठक में सर्वसम्मति से पोड़ी निवासी संतोष कुमार देवांगन नगर अध्यक्ष को हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी का अध्यक्ष चुना गया हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी का मुख्य उद्देश्य गौ माता की रक्षा करना है चूंकि नगर पालिक निगम चिरिमिरी क्षेत्र में पशु पालकों की मनमानी जिस तरह सामने आ रही उन पर अंकुश लगाने के लिये हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी का निर्माण किया गया हैं। सड़को पर आवारा छोड़ देना बीमार होने पर पशु पालकों का उनसे अपना पड़ला झार लेना तथा अन्य पशु क्रुररता पर रोक थाम के लिये हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी हिन्दू सेना की गौ रक्षक दल चिरिमिरी के उपाध्यक्ष सूरज देवांगन डोमनहिल को बनाया गया साथ ही चिरिमिरी गौ रक्षक दल के सदस्य के रूप में राजकुमार राजेश सैंडी संजू रवि कलावती रोशनी सुनैना खटिक के साथ अन्य साथी शामिल हुये।