कोरिया: चिरिमिरी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपांकर राय बैनर्जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर चिरमिरी के मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षण कराया है । (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया ।चिरिमिरी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपांकर राय बैनर्जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर चिरमिरी के मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षण कराया है । उक्त पत्र में दीपांकर राय बनर्जी ने चिरमिरी जलाशय के अधूरे निर्माण सहित चिरमिरी नगर निगम में एक बड़ी ऑडिटोरियम तथा खेल मैदान की कमी समय सीमा से पार हो चुके नल जल योजना पढ़े लिखे युवाओं को बेहतर रोजगार ना मिल पाना और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी को जिला बनाना सहित उच्चतम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस 100 बिस्तरों वाला अस्पताल खोले जाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपने पत्र में शामिल करके मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में चिरमिरी की भौगोलिक स्थिति सहित इतिहास का वर्णन करने के साथ ही श्री क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की मांग को भी दर्शाया है।
ज्ञात हो कि, नगर पालिक निगम चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र होने की वजह से राज्य सहित देश को ऊर्जा देने के साथ-साथ अरबों रुपयों की कमाई भी देती है । परंतु क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं के नाम पर आज तक केवल आश्वासन और आश्वासन ही दिया जाता रहा है ऐसे में स्थानीय जन आक्रोश का सामना आने वाले समय में प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ सकता है। दीपांकर राय बनर्जी ने बताया की वह इसी मिट्टी में पले बढ़े यह मिट्टी उनकी जन्मभूमि तथा कर्मभूमि दोनों है वह अपनी अंतिम सांस तक चिरमिरी क्षेत्र तथा यहां के लोगों के हक तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ेंगे ।