कोरिया: 42वीं बर्षगांठ महादेव कुशवाहा के नेतृत्व में कमेटी व्दारा श्यामगिरी मंदिर, शास्त्री पार्क में हर्षोल्जास के साथ मनाया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-चिरिमिरी में अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के धर्मशाला की स्थापना की 42वीं बर्षगांठ महादेव कुशवाहा के नेतृत्व में कमेटी व्दारा श्यामगिरी मंदिर, शास्त्री पार्क में हर्षोल्जास के साथ मनाया गया। सभा के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन नारायण सिंह कुशवाहा सहित अध्यक्ष बयोबृध्द राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कपाड़िया, विशिष्ट अतिथि दिल्ली के सांसद विधुड़ी, उत्तर प्रदेश के विधायक ममतेश शाक्य एवं अन्य पूर्व सांसद व विधायक तथा हर प्रदेश के अध्यक्ष, महासचिव व पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे। मंच का संचालन बुध्दिराम कुशवाहा एवं मानवेन्द्र सिंह कुशवाहा के द्वारा सफल संचालन किया गया।
ज्ञात हो कि, उक्त कार्यक्रम में समाज के लोगो के द्वारा बढ़ चढ़कर धर्मशाला के लिए जहां खुल कर दान किया वहीं एक दानदाता ने दान स्वरूप नन्दनगरी में पचास गज जमीन दान में दिया। सभी दानदाताओं की मंचासीन पदाधिकारियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की व हार्दिक बधाई दी। बक्ताओं व्दारा समाज के उत्थान हेतु राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक व प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने पर जोर दिया। बच्चों को शैक्षणिक व प्रशासनिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर खोलने के लिए निर्णय लिया गया। सभी ने अपने स्तर से हर क्षेत्र में मदद करने का आश्वासन दिया। यह प्रस्ताव भी आया कि सभी गिलवा शिकवा भुला कर सभी कुशवाहा, शाक्य, सैनी, मौर्य, मरार समाज एक समाज तले एक मंच पर आएंगे जिससे एकजुटता के साथ शक्ति का आगाज हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *