कोरिया: सोमवार को भगवान गणेष की प्रतिमा विधि विधान से पं रतनेष दुबे उर्फ मंडन महाराज द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। बालगोपाल प्ले स्कूल पुराना गोदरीपारा(चिरिमिरी) के प्रांगण में सोमवार को भगवान गणेष की प्रतिमा विधि विधान से पं रतनेष दुबे उर्फ मंडन महाराज द्वारा पूजा अर्चना कराई गई तथा स्कुल की प्रिंसिपल आयुषी राय ने बच्चो को बताया की गणेश जी विघ्न हर्ता और मंगलकर्ता हैं और बच्चो के दोस्त हैं, बच्चे आगे बढें, उन्हे सुख समृद्धी मिले, और उन पर किसी भी प्रकार का संकट ना आये, गणेश जी उनकी रक्षा करें इसलिये स्कुल मे बाल गणेश की स्थापना कर के पुजा अर्चना की गई है। बच्चे भगवान गणेश जी को अपना दोस्त मानते हैं, इस से उनमे किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिये भरपूर आत्मविश्वास आता है। कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्कुल की खुशबू अग्रहरी, अरूणा, विकास, अराध्या बेहरा, निधीश कश्यप, परिशा सालुजा, वैष्णवी प्रधान, अनमोल, प्रतिमा साहु आदि।