उझानी: महिला सहित युवक को डोडा चूर्ण सहित किया गिरफ्तार जेल भेजा। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर नशीले पदार्थ समेत युवक को पकड़ा।कानूनी कार्यवाही कर भेजा जेल।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सक्सेना को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बरी वाले बाईपास शारदा स्कूल वाली गली में नशीला पदार्थ बेचने जा रहा है सूचना मिलते ही जितेन्द्र सक्सेना मय फोर्स के पहुंच गये और युवक को दबोच लिया जब युवक के थैले की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 5.500 कि०ग्राम डोडा चूर्ण बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम मो० ताहिर पुत्र शब्वीर निवासी गददी टोला मानकपुर रोड थाना उझानी बताया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर ताहिर को जेल भेजा है।
इसी क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश कुमार व मय फोर्स के गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेनी नगला तिराहे से नाजिस पत्नी इस्लाम निवासी सकरी जंगल को 5.250 कि०ग्रा० डोडा चूर्ण के गिरफ्तार किया वहीं इस्लाम पुत्र सुलेमान मौका पाकर मय डोडा चूर्ण के भागने में सफल रहा।पुलिस इस्लाम की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।