उझानी: सटटा खाईबाड़ी करते पुलिस ने दबोचा।भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: कोतवाली पुलिस ने एक घर में हो रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर सट्टा खाई बाड़ी कर रहे युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मंचा हुआ है ।
नगर में आये दिन सटोरिये पकड़े जा रहे हैं फिर भी सटटे का कारोबार बन्द होने का नाम नहीं ले रहा जबकि कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने सटटे को पूरी तरह से बन्द करने के लिए कमर कस ली है और उसी की वजह है जो सटटा कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।बीती रात भी नगर के एक मुहल्ले में एक घर पर पुलिस ने सटटा लगवा रहे एक युवक को धर दबोचा।कानूनी कार्यवाही के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के संयुक्त अभियान में कोतवाली पुलिस ने बीती रात नगर के मुहल्ला पंखा रोड निवासी रिंकू पुत्र किशन के घर पर मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर पुलिस ने सटटा खाईबाड़ी कर रहे रिंकू को उपनिरीक्षक शिवेन्द्र कुमार व हमराह कांस्टेबिल महेश कुमार व कांस्टेबिल बन्टू सिंह सिंह आदि ने सटटे की खाईबाड़ी का भन्डा फोड़ करते हुए सटटा खाईबाड़ी कर रहे उझानी निवासी रिंकू मोहल्ला पंखा रोड थाना उझानी को धर दबोचा।मौके से पुलिस को 670 रुपये नकदी व सटटे में प्रयुक्त पैन,स्केल,कार्वन समेत भारी मात्रा में लिखित व अर्धलिखित पर्चियां मिलीं हैं।पुलिस ने आज युवक को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया।पुलिस की अचानक छापामार कार्यवाही से सटोरियों में हड़कम्प मचा हुआ है वहीं इस कार्यवाही की नगर में व्यापक चर्चा है।