बदायूँ: जिलाधिकारी एवं एसएसपी बदायूँ द्वारा ब्लॉक अम्बियापुर में ग्राम प्रधानों/किसानों के साथ मीटिंग की
बदायूँ: आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा ब्लॉक अम्बियापुर में ग्राम प्रधानों/किसानों के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ व जनपद के अन्य अधि0गण मौजूद रहे । जिसमें बच्चा चोरी की झूठी अफवाह हेतु जागरूक करते हुए, अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहने की अपील की गयी तथा बताया गया कि जनपद बदायूँ से कोई भी बच्चा चोरी नही हुआ है, इस प्रकार की कोई भी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल यू0पी0-100 व स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जल्दबाजी में कानून को हाथ में न लें पुलिस आपकी सहायता करेगी । इस प्रकार की झूठी अफवाहों के रोकने मे पुलिस का सहयोग करें । मीटिंग में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों/किसानों से अपील की गयी कि अपने गाँव व आसपास के क्षेत्रों में पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें । अपराधियों के संबंध में कोई भी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित कर अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करे । यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किये गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं बताया गया कि शासन द्वारा निर्गत इस आधुनिक मोटर वाहन अधिनियम को प्रभावी बनाने मे प्रशासन का सहयोग करे । अधिकारियों द्वारा मीटिंग में उपस्थित ग्राम प्रधानों/किसानों को दो पहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया ।