बदायूँ: एसएसपी को पेड़ पर लटके मिले शव की सूचना मिली/घटना स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र अनावरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
बदायूँ: थाना दातागंज जनपद बदायूँ के ग्राम रूकुमपुर पुख्ता में पेड़ पर लटके मिले शव की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ द्वारा घटना स्थल का मौका- मुआयना व निरीक्षण किया गया । मृतक के परिवार एवं गाँव के लोगों से मौके पर वार्ता कर घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी । क्षेत्राधिकारी दातागंज, थाना प्रभारी दातागंज को घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तगणों का पता कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । मृतक के परिवारजनों को विश्वास दिलाया गया कि दोषियों को किसी भी दशा में बक्सा नही जायेगी ।