कोरिया: वृद्धजनों एवं दिव्यांगों के लिए योजना साखा नीचे कक्ष में शिफ्ट हो-राहुल भाई पटेल। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया;- एनएसयुआई के प्रदेश सचिव एवं युवा कांग्रेसी नेता राहुल भाई पटेल ने चिरमिरी महापौर के.डोमरु रेड्डी एवं निगम आयुक्त को पत्र देकर नगर निगम चिरमिरी के योजना साखा को प्रथम तल से हटाकर पूर्व की तरह निगम कार्यालय के नीचे कक्ष में शिफ्ट करने पत्र लिखा है उन्होंने पत्र में लिखा है अभी कुछ दिनों से नगर निगम का योजना साखा कार्यालय के प्रथम तल(ऊपर) में शिफ्ट कर दिया गया है।
योजना साखा में वृद्धजनों एवं दिव्यांगों का कार्य ही ज्यादा होता है,ऐसे में यदि इनको लंबी सीढ़ी चढ़कर ऊपर जाना पड़े तो इनके लिए बड़ा कस्ट दायक होता है,मैंने खुद कई वृद्धजनों एवं शारीरिक रूप से असक्षम लोगों को प्रथम तल के योजना शाखा में जाते देखा है,जिससे मुझे कस्ट भी हुआ है।
निगम कार्यालय का योजना साखा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण(साडा) के समय से नीचे कक्ष में चलता आया है,परंतु जब से योजना शाखा निगम कार्यालय के ऊपर तल में शिफ्ट हुआ है,लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है,ऐसे में पुनः योजना शाखा में शिफ्ट किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
युवा नेता राहुल भाई पटेल ने आग्रह किया है नगर निगम चिरमिरी के योजना शाखा को प्रथम तल से हटाकर पूर्व की तरह निगम कार्यालय के नीचे कक्ष में शिफ्ट किये जाने से वृद्धजनों एवं दिव्यांगो को राहत मिलेगी।