उझानी: पुलिस ने युवको से बरामद की चोरी की आठ मोटरसाईकिल/भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात पुलिस फोर्स ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया।थाने लाकर जब युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सारा सच उगल दिया।बताया कि वह काफी समय से बाइक चोरी का कार्य करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में पुलिस ने गश्त के दौरान कोतवाल विनोद कुमार चाहर व हमराह टीम एस० आई० संजय कुमार शर्मा,एस० आई० लोकेन्द्र सिंह व कांस्टेबिल धर्मेन्द्र कुमार,कांस्टेबिल धर्मेन्द्र,कांस्टेबिल बन्टू सिंह ब कांस्टेबिल चन्द्रपाल रात्रि गश्त को निकले थे कि तभी जैसे ही पुलिस टीम नगर की रेलवे क्रासिंग अढ़ौली पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही बालकराम यादव व रामवीर यादव पुत्रगण नेमसिंह यादव निवासी अल्लापुर चमारी भागने लगे जिन्हे दौड़कर कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने पकड़ लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर इनका गैंग लीडर नन्हे यादव पुत्र रामभरोसे यादव निवासी अल्लापुरचमारी भागने में कामयाव रहा।वहीं रामवीर व बालकराम की निशानदेही पर उनके घर से चार चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की गयीं व फरार गैंग लीडर नन्हे यादव के घर से भी पुलिस ने चार मोटरसाईकिलें बरामद की।वहीं बालकराम व रामवीर ने पूछताछ में बताया कि वह गैर जनपदों से भी मोटरसाईकिल चोरी करके बेचने का कार्य करते हैं।पुलिस ने आज कानूनी कार्यवाही कर रामवीर व बालकराम को जेल भेज दिया हैं वही गैंग लीडर नन्हे यादव को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है।चोरी की बरामद मोटरसाईकिलों में बजाज प्लेटिना नं० यूपी 82 एल 6103,हीरो होंडा स्पलैंडर नं० डी एल 75 एपी 3151, हीरो स्पलैंडर प्लस नं० यूपी 24 ए बी 5481,बजाज पल्सर नं० यूपी 87 _ 2288, हीरो स्पलैंडर प्लस नं० यूपी 16 बी क्यू 2544,होन्डा साइन नं० एच आर 03 जे 2231,सी० बी० जैड एक्सट्रीम नं० युपी 24 क्यू 8139, हीरो होन्डा सीडी डीलक्स नं० एच आर 51ए जी 3398 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *