बदायूँ: युवा मंच संगठन कस्वा कुँवरगाँव के युवाओं को देगा समाजिक सेवा का ज्ञान
बदायूँ: युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशिल कुमार मौर्य जी की अध्यक्षता में कुंवरगांव नगर कार्यकारणी को युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता द्वारा फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र देकर शपथ ग्रहण के उपरांत संगठन में निम्नलिखित रूप मनोनीत से मनोनीत किया गया ।
कुंवरगांव नगर प्रभारी – उदय मिश्रा,
कुंवरगांव नगरध्यक्ष – विजय कुमार, ऋषभ गौतम
नगर उपाध्यक्ष – विशाल ठाकुर, सचिन पाल,
नगर महासचिव – आयुष शंखधार, अभी मिश्रा,
नगर सचिव – सूर्यांश शंखधार, अंशुल मिश्रा,
नगर कोषाध्यक्ष – रमन सिंह, घनश्याम शर्मा ,
आंदोलन प्रमुख – आदर्श ठाकुर, अनुज शर्मा,
एवं राजेश,अंकित सरवन 86 युवाओं ने संगठन की सदस्यता ली ।
इस मौके पर संगठन के सरंक्षक सुशील कुमार मौर्य ने युवा मंच संगठन कुंवरगांव की नवीन कार्यकारणी को शपथ ग्रहण कराई की सदैव अपने माता-पिता गुरुजनों, धरती माँ गौ माता की सेवा कर उनका सम्मान करेंगे और संगठन के माध्यम से जनहित समाजिकहित छात्र एव युवा हित मे कार्य करेंगे ।
संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने इस अवसर पर नवीन संगठन कुँवरगाँव के युवाओं को संगठन के कार्यों से अवगत कराते हुये कहा कि युवा मंच संगठन सदैव युवाओं के हित में संघर्षरत गैराजनीति संगठन बनकर रहा है संगठन में हर जाति हर वर्ग युवाओं को जोड़कर उनका सम्मान रखा है संगठन पूर्ण रुप से स्वतंत्रता देता है कि कोई किसी भी वोट डाले अपने मताधिकार का प्रयोग कहीं अपने स्वविवेक के अनुसार करें साथ ही युवा अपनी शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे अगर किसी युवा का कोई मार्गदर्शन चाहिये तो युवाओं को सही और कैरियर बनाने में मददगार महानभावो से डिशक्शन कराया जावेगा संगठन सदैव जनहित, समाजिकहित, छात्रहित एव युवाओं के अधिकार के लिये अग्रसर रहेता है ।
इस मौके पर सुमित शर्मा, आशीष शर्मा, शंकर शाक्य, रतन मौर्य,अभिषेक आर्य आदि दर्जनों युवा उपस्थित रही ।