बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा थाना अलापुर का औचक निरीक्षण किया।
बदायूँ: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना अलापुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा व दिवसाधिकारी उ0नि0 मुखराम सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी0 का कार्य हैडमोहर्रिर 285 विनोद कुमार तथा सीसीटीएनएस कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर अरशद द्वारा किया जा रहा था, जीडी समय पर पाई गयी । महिला हेल्पलाइन टेस्क पर म0का0 260 प्रीति बालियान एवं पहरा पर हो0गा0 1742 रमेशचन्द्र सतर्क पाया गया । सर्वप्रथम थाना परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई करने एवं परिसर में खडे लम्बित माल मुकदमाती वाहनों को तरतीब से खडा करने एवं शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर आदि रजिस्टर चैक किये गये तथा रिकार्ड को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । थाने पर लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी तथा नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये । थाने पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने, भूमि सम्बन्धी विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने एवं आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं दो पहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट व यातायात नियमों के लिए चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया ।