दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा की माता जी का निधन/मृतका के अंतिम संस्कार में विधायक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए
बदायूं l दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा की माता जी कुसुमलता वर्मा का शुक्रवार की सुबह तड़के निधन हो गया l 65 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम साँस ली l वह डाइबिटीज़ की बीमारी से ग्रस्त चल रही थीं l वह अपने पीछी भरा पूरा परिवार छोड़ के गयी हैं l उनके दो पुत्र चेयरमैन दातागंज आकाश वर्मा व् विकास वर्मा उर्फ़ रानू और एक पुत्री है l उनके निधन की सूचना मिलते ही दातागंज व् आसपास में शोक की लहर दौड़ गयी है l मृतका कुसुमलता वर्मा का शुक्रवार की दोपहर दातागंज स्थित शमशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया l उनके अंतिम संस्कार में विधायक राजीव कुमार सिंह सहित नगर व् आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए l वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही लोगों का श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी है l विधायक राजीव कुमार सिंह और नगर के सभासद व् नगर पालिका परिषद् के अधिशासी अधिकारी सहित सभी कर्मचारियों ने चेयरमैन आकाश वर्मा की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है l उधर नगर के कई स्कूलों में भी शोक सभाएं आयोजित कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थनाएं की गयी l