बदायूँ:  बिसौली व जरीफनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब बरामद करते हुए कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/ बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.09.2019 को थाना बिसौली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम मदनजुडी रोड से मो0सा0 नं0 UP24AC 6104 सवार 02 व्यक्तियों 1. अजय कुमार, 2. भूपेन्द्र पुत्रगण धूम सिंह नि0गण ग्राम मानपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से मौके पर 02 पेटी अवैध शराब एवं निशांदेही पर ग्राम मानपुर से 09 पेटी (कुल 11 पेटी में 510 पव्वे बिना रैपर) अवैध शराब बरामद की गयी । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 225/19 धारा 60क/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा दिनांक 05/06.09.2019 की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सोनबूढी तिराहे से 10 लीटर कच्ची शराब सहित मिहीलाल पुत्र जीवाराम नि0 ग्राम सोनबूढी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *