बदायूँ: उसहैत पुलिस द्वारा बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले दो व्यक्तियों व विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने पर दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.09.2019 को थाना उसहैत पुलिस द्वारा ग्राम मुगरिया नगला में दिमागी रूप से कमजोर महिला के विरुद्ध बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वाले 02 व्यक्तियों 1. मुनीश पुत्र सुरेन्द्र सिंह, 2. वीपी उर्फ अर्जित पुत्र पप्पू यादव नि0गण ग्राम  मुगरिया नगला थाना उसहैत जनपद बदायूं के विरुद्ध धारा 505 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसके अतिरिक्त शान्ति व्यवस्था भंग करने पर थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. मुनज्जम, 2. मोज्जम निवासी गण मोहल्ला पूरब कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 3. आसिफ खां पुत्र नवी शेरखान निवासी ऊरैना थाना वजीरगंज जिला बदायूं, 4. अजमी पुत्री सगीर अहमद निवासी मोहल्ला पूरब कस्बा सैदपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. आदेश पुत्र लालकरन, 2. मोरपाल पुत्र पोशाकीलाल निवासीगण ग्राम भगौतीपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ, थाना उघैती पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. ओम शरण पुत्र ओमपाल निवासी कोठा थाना उघैती जिला बदायूं, 2. तेजराम पुत्र स्व0 चुन्नीलाल निवासी रियोनाई कुंदन थाना उघैती जिला बदायूं एवं थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. उरमान खा पुत्र अयूब खां निवासी जगत पीपरी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं, 2. कमल पुत्र रामफूल निवासी कस्बा मुड़िया धुरेकी थाना फैजगंज बैहटा जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *