कोरिया: विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने शिशु से लेकर कक्षा 10 वी तक की पढ़ाई हल्दीबाड़ी के इसी सरस्वती शिशु मंदिर में पूरी की वर्ष 2003 में 10 वी पास करने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ा । (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-चिरिमिरी में शिक्षक दिवस के अवसर प्रतिनिधि ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय हल्दीबाड़ी जाकर अपने गुरुजनों को डायरी व पेन देकर उन्हें सम्मानित किया । उक्त कार्यक्रम भाव विभोर करने वाला था ।
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने शिशु से लेकर कक्षा 10 वी तक की पढ़ाई हल्दीबाड़ी के इसी सरस्वती शिशु मंदिर में पूरी की वर्ष 2003 में 10 वी पास करने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ा । शिक्षक दिवस के अवसर पर हर वर्ष उन्हें अपने स्कूल और शिक्षकों की याद आती है और इस वर्ष उन्होंने अपने गुरुजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया । वहीं अपने पढ़ाये बच्चे को विधायक प्रतिनिधि के रूप में अपने बीच पाकर सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक भी भावुक हो गए । अपने संबोधन में उन्होंने अपने षिष्य की तरक्की की कामना के साथ ही यह भी कहा कि 40 वर्षों में पहली बार किसी भूत पूर्व छात्र ने आकर शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को सम्मान किया है। वहीं विधायक प्रतिनिधि ने अपने इस मुकाम में पहुचने के लिए अपने गुरुजनों की शिक्षा व आशीर्वाद बताया ।
इस शिक्षक सम्मान समारोह को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, एमआईसी सदस्य रज्जाक खान, नितिन सिंह, मनीष सोबती, योगेश साहू, राहुल भाई पटेल व चंद्रभान बर्मन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।