हल्द्वानी: प्रचीन शिव मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में तमाम रँगा रंग व सँस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन हुआ
प्रचीन शिव मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में तमाम रँगा रंग व सँस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन हुआ जिसमें नुपुर कला केंद्र व राज गुर्प के कलाकारों ने जमकर वाहवाही बटोरीं ।
कार्यक्रम का मुख्यअतिथि दैनिक जागरण यूनिट हेड राघवेन्द्र चड्ढा व पूर्व राज्य मन्त्री हेमन्त द्विवेदी रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष सुमित ह्रदेश ने दीप प्रज्वल कर शुरुआत की।
मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू व ने बताया डांडिया डान्स का आयोजन किया गया जिसमें 12 ग्रुपों ने हिस्सा लिया डांडिया दो दिन आयोजित की जा रही है आज कपल डांडिया के साथ कोई भी आपने साथी मेल मेल फीमेल फीमेल व मेल फीमेल के साथ हिस्सा ले सकेगा। डांडिया डान्स प्रयोगिता के प्रयोजक सान्ध्य दैनिक अखबार उत्तराँचल दीप व द हट गार्डन रेस्टोरेंट है। डंडिया की जज के रूप में मीनू अग्रवाल बिष्ट व अनशील वर्मा थी। डाँडिया की सयोजक करूणा पाल थी।
हल्द्वानी रत्न सम्मान से पत्रकारिता के छेत्र उलेखनीय कार्य करने के लिये दैनिक जागरण के सम्पादक आशुतोष जी व व्रद्ध आश्रम की संचालक कनक चन्द्र जी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन अरोरा व रूपेन्द्र नागर ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता हेमन्त कुमार भैय्यू नागेश दुबे करुणा पाल हेमन्त प्रताप बिष्ट नन्दकिशोर लाला जायसवाल हेमन्त साहू विपिन साहू कमल सुखीजा मुरली मुलानी मनोज सोनकर हरीश नाथ गोस्वामी सुभाष मोंगा सत्यप्रकाश माहेश्वरी दिनेश अग्रवाल दीपू सुनील गुप्ता वीरेन्द्र जायसवाल सूरज लम्मा पदम् पाल लखमी चन्द्र अशवनी स्वर्ण लाल सन्नी कपूर आदि थे।