बदायूँ: एस एस पी द्वारा अमर उजाला की तरफ से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम का नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज बदायूँ में दीप प्रज्वलित कर छात्राओं को जागरूक किया गया।

आज मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अमर उजाला की तरफ से आयोजित अपराजिता क्रार्यक्रम  का नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज बदायूँ में मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रधानाचार्या अनीता जैन, कार्यक्रम संयोजिका सविता चौहान तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद उसमान उपस्थित रहें । महोदय द्वारा अपराजिता क्रार्यक्रम में छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइंस नम्बरों 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,यूपी-100,महिला हिंसा हेल्पलाइन 181,इमरजेंसी नं0 112 तथा थानों के महत्वपूर्ण नम्बरों के बारे में बताया गया । छात्राओं को उनकी समस्याओं के बारे में तथा घरेलू हिंसा के बारे में पूछा गया । अभियान से छात्राओं को जोड़ते हुए कहा कि छात्राएँ स्वयं को कमजोर न समझें । छात्राएं मन से मजबूत हों, आत्मशक्ति बढ़ाएं । समाज के उत्थान के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं को कदम मिलाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी-100 ने कई समस्याओं का समाधान किया है । तथा 10 मिनट में यूपी-100 की सेवा लोगों को मिल रही है । हेल्पलाइन नम्बर -1090 की सुविधा ने छात्राओं , महिलाओं को सुरक्षित किया है । महोदय द्वारा छात्राओं में आत्मविश्वास भरते हुए कहा कि छात्राओं को हार नहीं माननी हैं, मन की शक्ति होनी चाहिए फिर वह किसी का भी सामना कर सकती हैं । छात्राएं मानसिक तौर पर मजबूत बनें , अपने पास रखी हर वस्तु को हथियार बनायें । बेटिया दुनिया को मुट्ठी में  करने का माद्दा रखती है । भारत की बेटियां विश्व पटल पर आगे बढ़ रही हैं । छात्राओं को कभी भी अपने-आप को पुरुषों से कम नहीं समझना चाहिए चाहे वह फिर मानसिक क्षमता की बात हो या फिर शारीरिक क्षमता की ।  छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर यूपी-100,महिला हेल्पलाइन 1090 पर तुरंत पुलिस की सहायता लेनें हेतु प्रेरित किया गया तथा विश्वास दिलाया गया कि बदायूँ पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *