कोरिया: सिद्दीकी बने चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ के अध्यक्ष, अन्य पदाधिकारियों का चुनाव भी हुआ सम्पन्न। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-चिरिमिरी में आज रविवार को गोदरी पारा के शिवशान्ति स्थल के पास स्थित भवन में चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से तेज तर्रार,युवा पत्रकार ए.बी. सिद्दीकी को अध्यक्ष चुन लिया गया।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संघ की खड़गवां में सम्पन्न हुई बैठक में संघ के तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने संघ की कार्यकारिणी को सर्व सहमति से भंग कर दिया था । इसके साथ ही सर्वसहमति से कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी, महामंत्री रामाराव, कोषाध्यक्ष संदीप सोनवानी, संगठन सचिव अंकुश गुप्ता व सहसचिव आलोक बरवा को चुना गया।संघ में अध्यक्ष पद पर ए.बी. सिद्दकी के हो जाने से खुशी का माहौल बना हुआ है।
चिरमिरी खड़गवां पत्रकार संगग की इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रीराम बरनवाल, श्रीपत राय, दुलाल डे, अफसर अली, महेंद्र सिंह सोलंकी, रामाराव, ए. बी. सिद्दीकी, शिवशम्भू, सुमन्त गांगुली, अभिजीत मुखर्जी , अलोक बरवा,नियाज अली, राजेश उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, संदीप सोनवानी, अंकुश गुप्ता व बाला राव उपस्थित रहे ।