बदायूँ: रुचि न लेने वाले सभासदों की सदस्यता समाप्ति हेतु शासन को लिखा जाए पत्र।
बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि रैलियों, गोष्ठियाँ, प्रतिस्पर्धाओं में व्यापार मंडल सहित समस्त संगठनों को शामिल किया जाए। अधिशासी अधिकारी प्रातःकाल उठकर खुले में शौच जाने वाले लोगों को रोकें। इस अभियान में समस्त सभासद भी सहयोग करें। इस रैली का आयोजन अब 20 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, रूचि न लेने वाले सभासदों के विरुद्ध शासन को सदस्यता समाप्त करने के लिए पत्र लिखा जाए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री चिंतित हैं कि देश-प्रदेश खुले से शौचमुक्त हो। इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी लोग पूरा सहयोग करें। कार्यक्रम में शासन के प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 सतेन्द्र पाण्डेय, विशेषज्ञ, एसएमसीजी, लखनऊ भी शामिल रहे। उन्होंने निकायों में आयोजित होने वाली रैलियों, गोष्ठियाँ, प्रतिस्पर्धाओं के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी तथा निकायों द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कार्यशाला में नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा एवं समस्त सभासदगण नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत मौजूद र