कोरिया: छात्र संघ के छात्र नेता को प्रताड़ित करने पर प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग की। (जावेद सिद्दकी की रिपोर्ट)
कोरिया। शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय की वर्तमान प्राचार्या आरती तिवारी के द्वारा कॉलेज एन.एस.यु.आई. छात्र संघ के कार्यकर्ता को कथित तौर पर प्रताड़ित करने को लेकर एन.एस.यु.आई. के जिला सचिव अशरफअली ने प्रभारी मंत्री षिव डहेरिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रभारी मंत्री से प्राचार्या द्वारा एन.एस.यु.आई. छात्र संघ के छात्र नेता को प्रताड़ित करने पर प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग की हैं।
ज्ञापन में अषरफ अली ने कहा कि वह एन.एस.यु.आई. के जिला सचिव है। तथा काॅलेज में वर्तमान प्राचार्या आरती तिवारी एक विषेष संघ की विचारधारा से प्रभावित है जिससे एन.एस.यु.आई. छात्र संघ के छात्र नेताओं को महाविद्यालय में कई कार्यों को करने में कठिनाई होती हैं। और वर्तमान प्राचार्या आए दिन संगठन के कार्यकर्ता को प्रताड़ित करती रहती हैं। इस कारण वर्तमान प्राचार्या का स्थानांतरण किया जाए।