बदायूँ: इस्लामनगर ब्लाक के एक गाँव मे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को नहीं मिल रहा मध्यान्ह भोजन (रनजीत कुमार की रिपोर्ट )
बदायूं :इस्लामनगर ब्लाक के गाँव छीतरपुर महरोला मे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के वितरण के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन, फल एवं दूध देने के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है। वहीं विद्यालयों में महीने में कई दिनों तक भोजन नही बन रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11 बजे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे जाकर देखा तो रसोई घर पर ताला लगा हुआ मिला और खाना बनाने बाली भी बहा मौजूद नहीं मिलीं | फिर विद्यालय के अध्यापकों से इस सम्बन्ध बात की तो बताया की अभी चार पाँच दिन से खाना नही बना है पहले बनता था यह कहकर बात टाल दी। फिर बच्चों से पुंछा तो बच्चों ने बताया की आठ दिन से खाना नही बना है | विद्यालय मे तीन अध्यापक भी मौजूद नही थे | जिसमे दो शिक्षामित्र ओर एक अनुदेशक शिक्षक विद्यालय मे नही थे | ओर जो अध्यापक विद्यालय मे मौजूद थे वो बच्चों को पढ़ाने के वजय आराम फरमा रहे थे। कोई मोबाइल चलाने मे व्यस्त था तो कोई पेड़ के नीचे छाँव मे बैठकर आपस मे बातें कर रहे थे। बच्चे बहार खाली घुम रहे थे | ऐसा ही हाल आँगनबाड़ी केन्द्रों का देखने को मिला बहा भी बच्चों के लिये कोई व्यवस्था नही थी | ना खाने की ओर ना पढ़ाने की | केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिये तमाम योजनाएं संचालित हैं। लेकिन इस विद्यालयाें में मध्यान्ह भोजन योजना का सही से पालन नही किया जा रहा है।