बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने पर कुल दस व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09.09.2019 को थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 07 व्यक्तियों 1. किशनवीर, 2. किरन पाल पुत्रगण श्रीपाल, 3. श्रीपाल पुत्र मल्लू निवासीगण महोरी थाना फैजगंज बैहटा, 4. पप्पू सागर पुत्र जनकराज, 5. टीटू सागर पुत्र जनकराज, 6. सिद्धार्थ पुत्र सोबरन, 7. निखिल पुत्र सोबरन निवासी गण मुंडिया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. महिपाल पुत्र राजाराम यादव, 2. रामेश्वर पुत्र महिपाल निवासी गण सूरजपुर थाना जरीफनगर जनपद बदायूं एवं थाना उघैती पुलिस द्वारा अशोक पुत्र गजराम नि0 ग्राम बडौली सागरपुर थाना उघैती जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।