कोरिया: खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत राज्य स्तरीय कर्मा महोत्सव में हुए शामिल/खाद्य मंत्री भगत ने मनेन्द्रगढ़, लेदरी एवं खोंगापानी में किया नवीनीकृत राशनकार्ड का वितरण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:- छ.ग.प्रदेश के खाद्य, योजना और संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत जिले के नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में आयोजित राज्य स्तरीय कर्मा महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कर्मा का पूजा करने वाले के घर में हमेशा खुशहाली रहती है, समृध्दि आती है। भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढी परम्पराओं पर आधारित त्यौहार पर अवकाश घोषित कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे छत्तीसगढी संस्कृति संरक्षित होगी। इसके पूर्व उन्होंने विकासखंड मनेन्द्रगढ के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत लेदरी तथा खोंगापानी में प्राथमिकता एवं अंत्योदय परिवार हेतु नवीनीकृत राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत गैस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्री भगत ने कार्यक्रमों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न रंगों में प्रचलित राशनकार्डों को तिरंगा रंग में जारी कर सबके लिए एकसमान राशन का अधिकार दिया है। उन्होंने राशनकार्ड से जुडी जानकारियां देते हुए राज्य षासन के अन्य विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया।
खाद्य मंत्री ने कहा कि यदि वास्तव में किसी का जनसेवा करना चाहते है तो राषनकार्ड बनवाने में उसकी मदद करें, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म का व्यक्ति हो, यह पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि कर्ज से दबे हुए किसानों को आत्मसम्मान से जीवन जीने के लिए प्रदेश सरकार किसानों के हित में विशेष रूप से प्रयास कर रही है। उन्होंने जिले के शत प्रतिशत व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। तत्पशचात उन्होंने पात्र हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एवं विभिन्न नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिकगण, जिला-पुलिस प्रशासन के संबंधित अधिकारीगण एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में स्थानीय नगरवासी मौजूद रहे।।