बदायूँ: कमल सन्देश बाइक रैली में भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूँ की रही बड़ी भागेदारी लगभग 1500 बाइक रैली में हुई शामिल।

बदायूँ: आज भाजपा की हुई कमल सन्देश बाइक रैली में भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा बदायूँ ने ज़िला अध्यक्ष आतिफ़ निज़ामी के नेतृव में अपनी उपस्थिति भरी सँख्या में दर्ज करा कर रैली को सफ़ल बनाया है।
ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा आतिफ़ निज़ामी ने रैली के दौरान कहा। जनपद बदायूँ के कोने कोने से आए अल्पसंख्यक समुदाय के विशेष कर मुस्लिम समाज का में बहुत बहुत शुक्रगुज़ार हूँ। के उन्हेंने रैली में भरी संख्या में उपस्थिति दर्ज करा कर रैली को सफल बनाकर 2019 के चुनाव का आगाज़ किया है। उन्हेंने कहा लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज इसी तरह से भरी संख्या में वोट देकर मा. मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करेगा।
आतिफ़ निज़ामी ने ज़िला कमेटी व मंडल कमेटी के समस्त पदाकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए उन्हें बधाई दी ।
एंव विकार अहमद चेयरमैन सैदपुर ,इफ़्तेख़ार उद्दीन,मु.फ़ैसल ख़ालिद, जलीस मियां उर्फ गुड्डू, साबिर मालिक, मौलाना अहमद, नूर अली , समर फरीदी, नीलोफर सैफी,शाहिद इंजी., मुज़फ्फर अली, अमन प्रीत सिंह, ख़ालिद अहमद कादिर अली, मु.हसीब , अरकान चौधरी,सलीम अहमद, खुर्शीद अहमद, निशात अहमद, डॉ अशरफ नूरी, सलमान,शहनवाज़ खान, रियाजुल हसन, शहंशाह, हामिद अली,नाज़िम खांन, परवेज़ खांन, मु.सलमान का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.