उझानी: मजदूरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी बारह घायल,एक की मौत।

बदायूँ/उझानी: कोतवाली क्षेत्रांर्तगत गांव से मजदूर बिल्सी थाना क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी करने जा रहे थे।तभी बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गए।जिससे ट्राली के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई।वही बारह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिक्तिसको ने गंभीर रूप से घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार की सुवह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फुलासी निवासी धर्मपाल (45) पुत्र गुलाब सिंह,अमरपाल (35) पुत्र प्रेमराज,कालीचरण (40) पुत्र रघुनाथ,पंकज (18) पुत्र चन्द्रपाल,लालाराम (35) पुत्र नेकसू,दिनेश (25) पुत्र रामेश्वर,नक्षत्रपाल (45) पुत्र राजेंद्रपाल,रामप्रकाश (36) पुत्र रामस्वरूप,राजेश (18) पुत्र वृजराज,संजू (19) पुत्र वीरेन्द्र,कुंवरपाल (35) पुत्र पुक्की,प्रसादी लाल (46) भगवन्त अपने अन्य मजदूर साथियो के साथ बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौलिया में शिमला मिर्च नराने ट्रैक्टर द्वारा जा रहे थे।वह जैसे ही बदायूं _ दिल्ली राजमार्ग से मिहोना मोड़ पर पहुंचे तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गए।ट्राली में मौजूद कुछ मजदूरो ने कूदकर अपने आप को बचाया।वहीं ट्राली के नीचे दबकर धर्मपाल पुत्र गुलाब सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।और बारह मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर आनन फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिक्तिसको ने घायलो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वही मृतक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *