बदायूँ: लूट का विरोध करने पर वृद्व की गोली मारकर हत्या,मचा कोहराम।
बदायूँ/उझानी: बेटे व भतीजे के साथ बाइक से घर लौट रहे एक अधेड़ की बुधवार की सुवह तड़के नकाबपोश बदमाशों ने लूट के बाद एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने अधेड़ के बेटे व दूसरे युवक पर भी फायर किए लेकिन दोनों किसी तरह बचकर भाग निकले। घटना की सूचना पर यूपी 100 की पीआरवी के अलावा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलित्स ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल मामले की तहरीर पुलिस को नहीं मिल सकी है।
बुधवार की सुवह तड़के चार बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली-जमरौली के बीच गांव जमरौली निवासी आनंदपाल (60) पुत्र गजराज ने पिछले दिनों रायबरेली में मकान के स्प्रे पेंटिंग के काम का ठेका लिया था। वहां पर अपने मजदूर लगवाकर वो काम करवा रहे थे। मंगलवार को वहां से चलकर रात लगभग चार बजे बस से उझानी बाईपास पर उतर गए। घर जाने के लिए उन्होंने अपने घर पर मोबाइल पर कॉल की तो उसके पिता आनंदपाल अपने वेटे कुंवर पाल को लेने मानकपुर पुलिया पर लेने पहुंचे।आनंद पाल जब अपने वेटे को लेने पहुंचे तो देखा कि कुंवर पाल के साथ कृपाल (30) पुत्र लीलाधर भी था।जो साथ में ही रायबरेली में स्प्रे पेंटिंग का कार्य करता था।आनन्द पाल सिंह जब बाईपास पर लेने पहुंचे तो उनके वेटे कुंवरपाल सिंह ने कहा बाइक मैं चलाऊंगा।कुंवर पाल ने अपने पिता को बाइक पर बीच में बैठा लिया और कृपाल को पीछे बैठा लिया और बाइक द्वारा गांव की तरफ जाने लगे।तभी गांव रौली – जमारौली रास्ते में छह नकाबपोश बदमाशों ने असलहे दिखाकर उनकी बाइक रुकवा ली। एक बदमाश ने आनंदपाल से बैग छीनना चाहा तो उन्होंने उसको तमाचा जड़ दिया।तमाचा लगते ही बदमाश आग बबूला हो गये और मारपीट होने लगी।आनन्द पाल सिंह के शोर मचाने पर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी।गोली मारने के बाद बदमाशों ने कृपाल सिंह से सोलह सौ रूपये व कुंवर पाल से छ्हः हजार पांच सौ रूपये व दो बैग छीनकर फरार हो गए। इसी बीच मौका पाकर कुंवर पाल व कृपाल वहां से भाग निकले। दोनों ने बताया कि बदमाशों ने उन पर भी फायर किए लेकिन अंधेरे के कारण वह बच निकले।
पुलिस आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी समेत एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव और सीओ उझानी विनय कुमार द्विवेदी ने भी घटनास्थल का मुआयना कर बदमाशों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है। इधर, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जल्द ही घटना का खुलासा कर देंगे।आनन्द पाल सिंह की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।