बदायूँ: स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भूसा भरा देख डीएम का चढ़ा पारा/ग्राम प्रधान की पाॅवर सीज़, सचिव को निलम्वित करने के निर्देश।
बदायूँ: जिस उप स्वास्थ्य केन्द्र को जनता की चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए बनाया गया है, उसी में ग्रामीणों ने उपले और भूसा भर रखा है। यह देख डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने ग्रामीणों से तत्काल इसे खाली करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए ग्राम प्रधान विमला देवी की पाॅवर सीज़, एएनएम पर कड़ी कार्यवाही, ग्राम सचिव श्याम कश्यप को निलंवित तथा इसको अनदेखा करने पर एसीएमओ का जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक जगत अन्तर्गत ग्राम किसरुआ में स्वास्थ्य उप केन्द्र और बारात घर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य उप केन्द्र में ग्रामीणों ने भूसा और उपले भर रखा है। डीएम ने भूसा रखने वाले ग्रामीणों से नाराज़गी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी सरकारी भवन एवं भूमि पर अपने सामान को न रखें। दोनों ही स्थानों के परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी देख डीएम ने नाराज़गी व्यक्त की है। यहां पहुंचने का रास्ता न होने की वजह से डीएम घनी बड़ी-बड़ी झाड़ियों से होकर स्वास्थ्य उप केन्द्र और बारात घर पहुंचे। डीएम ने यहां पहुंचने के लिए रास्ता बनाने एवं इसकी साफ-सफाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। डीएम ने तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान की पाॅवर सीज़, एएनएम पर कड़ी कार्यवाही, ग्राम सचिव को निलंवित तथा इसको अनदेखा करने पर एसीएमओ का जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।