बदायूँ:    तीन ग्राम प्रधानों की होगी पावर सीज : डीएम 

बदायूँः  स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। शौचालय निर्माण तथा अन्य शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले विकास खंड वजीरगंज अंतर्गत ग्राम रहेडिया के ग्राम प्रधान श्री निवास शाक्य, विकासखंड आसफपुर के गांव सिकरी की ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं ग्राम भोजपुर के ग्राम प्रधान खैराती  की डीएम ने पावर सीज करने के निर्देश दिए है। विकासखंड सहसवान के एडीओ पंचायत मुनीश बाबू शाक्य, विकासखंड दहगवां के एडीओ पंचायत होशियार सिंह, इस्लामनगर के एडीओ पंचायत विनीत सक्सेना एवं विकासखंड आसफपुर के ग्राम विकास अधिकारी अवनीश उपाध्याय को डीएम ने तीन दिनों में शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न कराए जाने पर निलमि्ंत करने के निर्देश दिए है।

शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद को खुले में शौच मुक्त करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि तीन दिनों के अन्दर शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी पैसा पा चुके हैं और शौचालय नहीं बना रहे ऐसे लाभार्थियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराएं। डीएम ने कहा कि गांव में शौचालय निर्माण लाभार्थियों द्वारा नहीं किया जा रहा है ऐसे गांव में एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, कानूनगो सहित संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराए।

 डीएम ने कहा कि प्रातः खुले में शौच जाने वाले लोगों के लिए निगरानी टीम में दो दिन बीडीओ एवं पांच दिन एडीओ पंचायत पहुंचकर खुले में शौच करने वाले लोगों को रोके। उन्होने शौचालय निर्माण गति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को कड़े निर्देश दिए कि गांवो में रात दिन रुक कर शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, एवं डीसी मनरेगा राम सागर यादव सहित खंड विकास अधिकारी एडीओ पंचायत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.