बदायूँ: डीएम साहब…. हर डिलीबरी के बदले डाॅ0 हाकिम सिंह वसूलते हैं आठ हजार रुपए।
बदायूँः पंचायत घर की जर्जर हालत देखकर डीएम ने ग्राम प्रधान वीना देवी एवं सचिव मनोज कुमार का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि गांवों में प्रतिदिन नियमित एंटी लरवा का छिड़काव एवं फाॅगिंग होना चाहिए। गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराएं। खतरनाक मलेरिया से घबराने की कोई जरूरत नहीं है समय से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से तीन दिन दवाई खाने से ठीक हो जाता है तथा साधारण मलेरिया के लिए 14 दिन तक दवाई खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कोई भी गांव का व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाए। स्वास्थ विभाग की जब भी टीम गांव आए तो सभी लोग इलाज कराने में सहयोग करे।
गुरुवार को ब्लाक सालारपुर के गांव दहेमी में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि गांव को सभी लोग साफ-सुथरा सुंदर रखे जिससे, बीमारी से बचा जा सकता है। गांव में नियमित फागिग एंटी लारवा दवा का छिड़काव होना चाहिए। सभी लोग पूरे कपड़े पहने। पीने का पानी उबालकर क्लोरीन की गोली डाल कर आधे घण्टे बाद ठण्डा होने पर ही प्रयोग करें। ग्रामीणों ने डीएम को अवगत कराया कि गांव में फाॅगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। डीएम ने ग्राम प्रधान एवं सचिव की लापरवाही मानते हुए उनका जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि गांव में तैनात लेखपाल राकेश सक्सेना न तो गांव में आता है और ही कोई काम करता है, काम के लिए रिश्वत की बात करता है। डीएम ने लेखपाल के स्थानांतरण करने के निर्देश दिए हैं। गंाव के ही राकेश कुमार की पत्नी को 02 जुलाई को एवं राजकुमार सिंह की पत्नी की 07 अगस्त को जिला महिला चिकित्सालय में डिलीबरी हुई थी। चिकित्सालय में तैनात डाॅ0 हाकिम सिंह ने उनसे आठ हजार रुपए डिलीबरी के नाम पर ले लिए हैं। उन्होंने डीएम को बताया कि सारी सुविधाएं निःशुल्क होते हुए भी हर डिलीबरी के बदले डाॅ0 हाकिम सिंह आठ हजार रुपए लेता है। डीएम ने डाॅक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि डाॅक्टर खुद उनके पैसे वापस करने आएगा। डीएम ने दोनों बच्चों को खिलाया एवं बच्चों को 500-500 रुपए भी दिए।