कोरिया: प्रदेश के विधि विधायी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी को प्रेषित ज्ञापन सौंपकर चिरमिरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग की गयी हैं। (जावेद सिद्दकी की रिपोर्ट)
कोरिया/चिरिमिरी:-जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के सचिव वाचस्पति दुबे के नेतृत्व में प्रदेश के विधि विधायी मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी को प्रेषित ज्ञापन सौंपकर चिरमिरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग की गयी हैं। गौरतलब हो कि चिरिमिरी नगर निगम सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में एकमात्र ऐसा नगर निगम है ,जहां एक लाख से अधिक आबादी होने के बावजूद भी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना आज तक नही किया गया है।प्रकरणों की संख्या के दृष्टि से भी चाहे वह सिविल अथवा क्रिमिनल मामले हो या श्रमिक मामले हो सर्वाधिक प्रकरणो की संख्या चिरिमिरी की है। कोरिया जिले में स्थित चिरिमिरी शहर मिनी इंडिया के नाम से जाना जाता है जिसमें पूरे भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों से आए हुए श्रमिक अपना योगदान कोयला उत्पादन के लिए देते आ रहे हैं उन्हें न्यायप्राप्ति हेतु चिरमिरी और उससे लगे हुए ग्रामीण क्षेत्रों के जनता को 70 -80 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे शहर जाना पड़ता है जिससे जनता का बहुमुल्य समय एवं धन व्यर्थ नष्ट होता है ।अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना हेतु पूर्व में विशेष प्रयास किए जाने के बावजूद भी अभी तक शासन द्वारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की स्थापना नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। एडीजे न्यायालय के स्थापना हेतु श्री वाचस्पति दुबे द्वारा ज्ञापन विधि विधान मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी को अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया हैं उक्त ज्ञापन में स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल जी को भी प्रेषित किया गया है और उनके द्वारा भी यथाशीघ्र अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना चिरिमिरी में करने के संबंध में सकारात्मक कार्य करने का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन देने के दौरान महत्वपूर्ण रूप से श्री अनिमेष सिंह ,राणा दास,प्रवासी गौड़,सतेंद्र सिंह,छत्रपाल सिंह,मोहम्मद ईमरान , रवि शंकर रवि ,समयलाल उपस्थित रहे।