बदायूँ: उझानी के श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करते गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा।

बदायूँ/उझानी: श्री ओम प्रकाश शर्मा इंटर कालेज अब्दुल्लागंज में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि हिन्दी की गौरवगाथा से भारत की अखंडता, संस्कृति, प्रखर व्यक्तित्व और नैतिक संस्कार हिंदी से पुष्पित और पल्लवित है।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हिन्दी संपूर्ण भारत की प्राण ऊर्जा है। भारत विश्वगुरू बनाने की श्रेष्ठ सामथ्र्य मातृभाषा में ही है। हिन्दी शिष्टाचार का संदेश देकर शहरों और ग्रामीण आंचलों में रहने वाले लोगों के रग-रग में वसी है।
शिक्षक अजब सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्र को समर्थ और सशक्त बनाने में हिन्दी भाषा का अतुलनीय योगदान है। शिक्षिका पूजा साहू ने कहा कि अपनी मातृभाषा से प्रेम और सम्मान करें। हिन्दी विभाग की सुनीता वर्मा को सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस मौके पर अजब सिंह, रवीश शर्मा, अमन कपूर, नेमप्रकाश, संदीप कुमार, सुरेश सिंह, पूर्णिमा सक्सेना, निधि शर्मा, रेनू शर्मा, रश्मि उपाध्याय, अश्मि आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *