कोरिया: स्वच्छता दीदीयों के द्वारा नारों की गूंज के साथ रैली निकाल कर दुकान मकान राहगीरों को समझाईष देते हुए तथा जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता पाॅकेट बुक और पम्पलेट का वितरण रैली के साथ साथ किया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। नगर पालिक निगम चिरमिरी के हाट बाजारों में सिंगल युज प्लास्टिक को लेकर और सार्वजनिक जगहों को अपने घर और आंगन की तरह स्वच्छ रखने और प्लास्टिक की थैली मुक्त करने तथा पूर्व की भाती अपने देषी अंदाज में स्वयं कपड़े के थैले, पेपर बैग्स जुट बैग्स आदि को उपयोग में लाने का प्रतिदिन एक माह तक किसी न किसी बाजार में एसडीएम और तहसीलदार सहित निगम आयुक्त सुमन राज, निगम सचिव श्याम देषपाण्डेय स्वच्छता प्रभारी उमेष तिवारी सैनीटरी दरोगा राम गोपाल मलिक, कुनाल गुप्ता संत कुमार राणा, अषोक श्रीवासतव राम बिहारी शर्मा संतोष यादव परमेष मारिक आदि निगम के कर्मचारी और स्वच्छता दीदीयों के द्वारा नारों की गूंज के साथ रैली निकाल कर दुकान मकान राहगीरों को समझाईष देते हुए तथा जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता पाॅकेट बुक और पम्पलेट का वितरण रैली के साथ साथ किया गया।
आयुक्त सुमन राज ने कहा कि प्लास्टिक से जहां उपयोग करने में आसानी होती है वहीं उसके बहुत ही खतरनाक परिणाम स्वरूप हमारी धरती को जहरीला बना रहा हैं तथा इसके खतरनाक परिणाम पर्यावरण को नुक्सान भी पहुंचा रहा है। इसी प्रकार अपने घर आंगन को साफ कर पूर्व की भांती वर्तमान समय में भी ठोड़ा सा शुल्क न देना पड़े इसलिए आज भी लोगो के द्वारासार्वजनिक जगहों पर कचरा फेका जाता है। उस आदत को सुधारने हेतु जन जागरूक्ता लाने के लिए लोगो को समझाईष दी की कोई भी व्यक्ति नालीयों मार्गों और सार्वजनिक स्थानो पर कूड़ा या कचरा फेकता है वह दण्डनीय अपराध है। खुले मे शौच और पेषाब करना प्रतिबंधित हैं। निजी या सार्वजनिक स्थलों पर कचरा जलाना प्रतिबंधित हैं। प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण और उपयोग प्रतिबंधित हैं। इसलिए आप सभी षासन के द्वारा आप लोगो को उपलब्ध कराए गए हरे औल नीले रंग के डस्टबिन का उपयोग जैसे हरे डस्टबिन में गिला कचरा और नीले डस्टबिन में सुखा कचरा भर कर रखे और प्रतिदिन आप के दरवाजे पर आने वाली स्वच्छता दीदीयों को दें। जिससे आपके द्वारा दीए गए कचरे से उसका पूर्ण उपयोग करते हुए खाद बनाकर जैविक खेती के उपयोग को बढ़ावा दिया जाए। शहर की गंदगी को इसी प्रकार हम सब मिलकर बाहर कर सकते हैं। हरे डस्टबिन में फलों के छिलके बचा हुआ मांस अंडे के छिलके सब्जीयों के छिलके बचा हुआ भोजन मछली आदि के कांटे हरे पेड़ पौधों के पत्ते इसी प्रकार नीले डस्टबिन मंे कपड़ा प्लास्टिक कार्डबोड रद्दी कागज गत्ता लोहा रबड़ कांच चमड़ा पालीथिन आदि डाले। वही घरेलु खतरनाक उपयोग के पष्चात् खराब होने पर बैटरी सीएफएल या एलईडी बल्ब दवाईयां सीरींज सूई पैंट ब्लेड ट्युब लाईट तेल आदि को किसी दूसरे डिब्बे या थैले मंे रखकर स्वच्छता दीदीयों को दे। सेनेटरी नैपकिन एवं डायपर को पेपर में लपेटकर दे। इसी प्रकार प्लास्टिक कैरी बैग स्वच्छ पर्यावरण के लिए खतरनाक बन चुका है इसको खत्म करने के लिए लगभग आठ सौ साल लगते हैं। इनका उपयोग करना और बेचना दण्डनीय अपराध हैं। प्लास्टिक कैरी बैग्स भूमि को बंजर और खुली नालियों सहित सीवर नालियों को जाम करते है जिससे नालियां साफ न होकर गंदगी एकत्र होती हैं। और जिससे मच्छरों की पैदावार सहित बदबू फैलाली हैं। और वहां के रहचासीयों को गंभीर बीमारियों का न्योता देती हैं। इसको जलाने से निकलने वाला जहरीला धुआं वातावरण को प्रदुषित करता हैं। जिससे चर्म रोग एवं स्वास संबधी बीमारियां लोगो को होती हैं। पषुओं के द्वारा खाद्य पदार्थ के साथ इसको खा लेने के कारण उनका जीवन खतरे में पड़ जाता हैं। ऐसी कैरी बैग के उपयोग से इस तरह के खतर नाक परिणामों से हम सभी की जन जागरूकता के साथ अपने में संकल्प लेकर दुसरे को भी समझाईष देकर पूरी तरह सिंगल युज प्लास्टिक को उपयोग करना बंद करना होगा।