कोरिया: स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी के देखरेख में स्वास्थय विभाग के डाॅक्टरों के द्वारा स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ के लिए एक दिवसीय स्वास्थय षिविर लगाया गया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। बीते दिन चिरिमिरी नगर निगम में शनिवार को शासन के निर्देषानुसार आयुक्त सुमन राज के मार्ग दर्षन वं स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी के देखरेख में स्वास्थय विभाग के डाॅक्टरों के द्वारा स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ के लिए एक दिवसीय स्वास्थय षिविर लगाया गया जिसमें लगभग 190 कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण कर निषुल्क दवा का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि, बारिष के मौसम में उतार चढ़ाव के कारण स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ में संक्रमण, खासी, जुकाम, बुखार और निमोनिया की शिकायत होने लगती है। इसे देखते हुए नगरीय प्रषासन और स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ के शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निगम चिरमिरी के सभागार में एक दिवसीय स्वास्थय षिविर लगाकर स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 190 स्वच्छता दीदीयों सहित स्वच्छता स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच कर उनका हेल्थ कार्ड चिकित्सकों ने बनाया। जिसमें बीपी शुगर वायरल फिवर खुजली और कटे हुए घाव, एनीमिया, ल्युकोपेनिया आदि के मरीज पाए गए। कुछ स्टाफ मौसमी बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन्हें चिह्नित किया गया।