कोरिया: हस्ताक्षर जो पत्र में करते हैं, वह हिंदी में करें तो हिंदी के साथ स्वयं के सम्मान के लिये सार्थक कदम साबित होगा। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया। राजभाषा पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ करते हुए एस ई सी एल, महाप्रबंधक बबन सिंह ने कहा कि चिरमिरी क्षेत्र मुख्यालय व इकाइयों में अंग्रेजी में अभी तक टाइप होने वाले सभी पत्रों में अनिवार्य रूप से प्रति के साथ-साथ व्यक्ति या संस्था का नाम हिंदी में व भवदीय के साथ पदनाम विभाग का नाम हिंदी में ही टाइप किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने हस्ताक्षर जो पत्र में करते हैं, वह हिंदी में करें तो हिंदी के साथ स्वयं के सम्मान के लिये सार्थक कदम साबित होगा।
महाप्रबंधक सिंह ने कहा कि विविधताओं को एकता के सूत्र में बांधने वाली भाषा है हिंदी, क्योंकि देश के कोने-कोने में इसे समझने और बोलने वाले हैं। इसलिए हिंदी सभी को एक सूत्र में बांधती है। यह माना गया है कि हिंदी केवल भाषा मात्र नहीं है बल्कि सांस्कृतिक व सामाजिक मूल्यों को अपने में समाहित करने वाली वह धारा है, जो नीचे से लेकर ऊपर तक संपर्क स्थापित करने के साथ-साथ देश को एकता के सूत्र में बांधने का महत्वपूर्ण काम करती है। उन्होंने कहा कि राजभाषा मां के आंगन की बोली है, साथ यह सम्मान का भी प्रतीक है, समय की मांग है कि इसे सभी स्थानों के साथ-साथ कार्य की भाषा भी बनाई जाए राजभाषा पखवाड़ा हम सबको अपना आधिकारिक कार्य पूर्ण उत्साह लगन और गर्व के साथ राजभाषा हिंदी में करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन देता है।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक सिविल लक्षमण सेन गुटवन के साथ-साथ श्रम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न विभागाध्यक्ष व स्टाफ तथा कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। समारोह में कोल इंडिया के अध्यक्ष अनिल कुमार झा के पत्र संदेश का वाचन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक दिलीप बेहरा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन प्रबंधक कार्मिक मलय बोस ने किया।
ज्ञात हो कि राजभाषा पखवाड़े के दिनों में हिंदी संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रुप से हिंदी निबंध प्रतियोगिता में राष्ट्र की अखंडता वं राष्ट्री विकास में हिन्दी भाषा का योगदान कार्यालयीन कार्याें में प्रषिक्षण का महत्व आर्थिक मंदी का सामना कैसे कर सकते हैं आदि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3500रू द्वितीय पुरस्कार 3000रू तृतीय पुरस्कार 2500रू 2 सांत्वना पुरस्कार 1500रु 1500रू के निबंध केवल 300 शब्दों में लिखा जाएगा तथा हिंदी पत्र व टिप्पणी आलेखन प्रतियोगिता हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता, हिंदी वाक प्रतियोगिता, विभाग अनुभाग प्रमुख महाप्रबंधक, हिंदी पत्र व टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता तथा हिंदी प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगी को विभाग के द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु राज भाषा अधिकारी श्रीकांत शुक्ला सहित पर्सनल विभाग के अधिकारी कर्मचारि सक्रिय रहें।