बदायूँ: हिन्दी सेवी सम्मान एवं शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह 17 सितंबर को
बदायूं। अर्न्तराष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर बदायूं क्लब द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर को सांय 5 बजे बदायूं क्लब सभागार में ‘हिन्दी सेवी सम्मान एवं शिक्षक शिरोमणी सम्मान समारोह’ व विचार गोष्ठी का विराट आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद के कुछ विशेष हिन्दी सेवियों एवं शिक्षकों को हिन्दी भाषा एवं शिक्षा जगत के प्रति बहुमूल्य योगदान एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरेली परिक्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडये रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी एवं खंडेलवाल कालेज आफ मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक डा. विनय खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में बरेली कालेज के सेवानिवृत्व प्रोफेसर व वरिष्ठ साहित्यकार डा. एनएल शर्मा मुख्य वक्ता रहेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा व साहित्य जगत से जुडे़ जनमानस मौजूद रहेंगे।