उझानी: दर्जा राज्यमंत्री के नेतृत्व में निकली कमल संदेश बाइक रैली। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)
बदायूँ/उझानी: आज नगर में दर्जा राज्यमंत्री के आवास पर एकात्रित होकर कमल संदेश बाइक रैली दर्जा राज्यमंत्री के नेतृत्व में बदायूं आयी।जिसमें करीब 250 बाइकें शामिल थी।
यहां बताते चलें कि दर्जा राज्यमंत्री बी०एल० वर्मा के नेतृत्व में आज भारी तादाद में कमल सन्देश बाइक रैली उझानी से निकलकर बदायूं रैली में शामिल हुए।जिसमें हिन्दू मुस्लिम सारे लोग शामिल थे।जिससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में भी भाजपा ही आयेगी।इस मौके पर प्रभात राजपूत,शंकर रूद्र गुप्ता,राहुल शंखधार,संजीव गुप्ता,योगेश प्रताप सिंह,अनिल सोलंकी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।