बदायूँ: 19 सितम्बर को जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन।
बदायूँ : स्वच्छ हरित और स्वस्थ राष्ट्र हेतु विज्ञान तकनीक और नवाचार विषय पर जनपद की प्रत्येक शिक्षा संस्थान से दो-दो विद्यार्थी प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम करेंगे। इसकी तैयारी हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 19 सितम्बर 2019 को पूर्वान्ह 10 बजे से ज़िला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान में होगा।
ज़िला विज्ञान क्लब की उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने इस सम्बन्ध में सभी शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए है कि सभी शिक्षण संस्थानों से अधिक से अधिक शिक्षक प्रतिभाग कर सके। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का कार्यकम 22 अक्टूबर 2019 को होगा।