बिल्सी: पालपुर में पल्स पोलियो खुराक का बहिष्कार किया।
बदायूं: बिल्सी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़नोमी का सम्मिलित गांव पालपुर में पल्स पोलियो खुराक का बहिष्कार किया गया था। जिसमें आज उप जिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह एवं सीओ संजय कुमार रेड्डी एवं डॉक्टर टीम ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से बात की । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पालपुर में विकास नहीं कराया है। बल्कि निधि द्वारा आया पैसा निकाल लिया है। इसी मामले पर एसडीएम लाल बहादुर सिंह ने गांव में भ्रमण किया और लोगों की जन समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई :की जाएगी।