बदायूँ: क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विभिन्न शस्त्रों एवं उपकरणों की पूजा की गयी ।
बदायूँ: आज क्षेत्राधिकारी लाइन विनय कुमार द्विवेदी द्वारा पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनायी गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तथा अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें। सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया तदुपरान्त हवन पूजन कार्यक्रम में विभिन्न शस्त्रों एवं उपकरणों की पूजा अर्चना की । हवन पूजन में विभिन्न मंत्रों के उच्चारण के साथ आहुतिया डाली गयी तथा भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया । इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा ने दुनिया को रास्ता दिखाया उन्होंने अपने कौशल से न केवल सोने की लंका का निर्माण किया बल्कि रामसेतु निर्माण के लिए अंश के रुप में नल व नील को भेजकर इस कठिन कार्य को भी आसानी से पूर्ण करावाया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं ।