कोरिया: राहुल गांधी भीड़ देखकर पूरे जोश में नजर दिखे/ नाराज नप अध्यक्ष अशोक जयसवाल वापस लौटे- (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: राहुल गांधी भीड़ देखकर पूरे जोश में नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह सरकार अमीरों की सरकार है, यह सूट बूट वाली सरकार है । रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ दो भागों में बंट गया । एक भाग में अमीर उद्योगपति और सूट बूट वाले लोग, दूसरे भाग में गरीब, किसान, आम आदमी, युवा वर्ग के लोग। अंतर की इसी खाई को कांग्रेस की सरकार आने पर पाटा जाएगा और पूरा छत्तीसगढ़ एक होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर महज 10 दिनों के अंदर ही सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा इस बात की गारंटी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा कि नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी और रमन सरकार की आउटसोर्सिंग भर्तियां पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने किसानों को धान का जो मूल्य देने का वादा किया था वह भी नहीं पर नहीं निभाया इसके अलावा बोनस भी नहीं लिया लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर 25 सौ रुपए कुंतल धान खरीदा जाएगा और 2 साल का बोनस किसानों को दिया जाएगा। कांग्रेस शुरू से ही गरीबों वह आम आदमी की पार्टी रही है वह किसानों को भला सोचती है। दिल्ली में बैठा चौकीदार अब चोर बन गया है। नीरव मोदी विजय माल्या मुंबई से जैसे लोगों ने 35 लाख करोड़ रुपए का घपला कर दिया जो कि पूरे मनरेगा का बजट है। अमीरों का कर्जा जिस तरह मोदी सरकार ने माफ किया है वह आम आदमी का पैसा है अनिल अंबानी को 30 हजार करोड रुपए की राफेल डील दी गई है जिसमें सीधे-सीधे एयर फोर्स सब पैसा चोरी कर दिया गया है। राहुल गांधी ने नोट बंदी को लेकर कहा कि गरीबों के तथ्यों के नीचे रखा पैसा मोदी सरकार ने छीन लिया काला धन के नाम पर उद्योगपति के ब्लैक मनी को सफेद कर दिया गया और गरीब महिलाओं किसानों और आम आदमियों को बैंक के सामने लंबी-लंबी लाइनों में लगने को मजबूर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नान घोटाला हुआ जिसमें डॉक्टर साहब और सीएम की पत्नी का नाम आया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई पनामा कांड में मुख्यमंत्री के बेटे तथा सांसद अभिषेक सिंह का नाम आया लेकिन कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट डाला जाएगा जिस क्षेत्र में आलू होगा वहां आलू चिप्स जिस क्षेत्र में टमाटर होगा वहां टमाटर केचप जिस क्षेत्र में सोयाबीन होगा उस क्षेत्र में सोयाबीन तेल का उत्पादन किया जाएगा किसानों और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा जहां गरीबों के निशुल्क उपचार व मुफ्त दवा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से पूरे हिंदुस्तान को भोजन जाता है इसे कृषि का सेंटर बनाया जाएगा। राहुल गांधी की आम सभा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत कोटा विधायक कावासी लखमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पूर्व सांसद लाल विजय प्रताप सिंह ,पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी ,योगेश शुक्ला ,यवत सिंह, बैकुंठपुर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अंबिका सिंह देव ,मनेंद्रगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर विनय जयसवाल ,भरतपुर सोनहत प्रत्याशी गुलाब कमरों, राकेश सिंह वैश्य, कलावती मरकाम, के रेड्डी, अशोक जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ,शैलेंद्र सिंह, रमेश सिंह, प्रभा पटेल, राजेंद्र बोंदिया, राजेश शर्मा , रवि राजवाड़े, रामअवतार लगमकर, सुभाष कश्यप, शोयव अख्तर,मुरारी तिवारी ,राहुल भाई पटेल ,हैप्पी बधावन, सहित बड़ी तादात में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

जब सुरक्षा घेरा तोड़ आम लोगों से मिले राहुल- जिस अंदाज के लिए राहुल गांधी जाने जाते हैं। उसी अंदाज में आज फिर उन्होंने आम सभा को संबोधित करने के बाद अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर बैरिकेट्स के पास जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया । इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।

राहुल ने दी स्व .कोरिया कुमार को श्रद्धांजलि- हेलीपैड से जब कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी आम सभा स्थल पर पहुंचे तो सबसे पहले वह कोरिया जिले के संस्थापक तथा बैकुंठपुर विधानसभा से 6 बार विधायक रहे स्वर्गीय डॉक्टर रामचंद्र सिंहदेव की समाधि स्थल पर पहुंचे ।जहां उन्होंने सर्वप्रथम स्वर्गीय कोरिया कुमार की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *