बदायूँ: महिला उत्पीड़न की प्राप्त 16 शिकायतों पर समय से निस्तारण करने के दिए निर्देश।
बदायूँ : राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने बुधवार को पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में पहुंचकर महिला उत्पीड़न के सम्बध में 16 शिकायतों की सुनवाई की, जिसमें शिकायत से सम्बंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या रामसखी कठेरिया ने कहा कि राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा आवेदकों की सुविधा की दृष्टि से जिला स्तर पर महिला उत्पीडन के मामलों हेतु जनसुनवाई की व्यवस्था की गयी है, जिससे जिलेभर की महिलाओं को न्याय मिल सके। इस अवसर पर सी0ओ0 सिटी राघवेन्द्र सिंह राठौर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, महिला थानाध्यक्ष मोना सिंह एस0आई0, 181 महिला हेल्प लाइन तथा सामाजिक कार्यकर्ता नारायण देव उपस्थित रहे।