बदायूँ: सुरक्षा जवानों एव सुपरवाईजर की भर्ती हेतु लगेगें कैम्प।

बदायूँ : आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने अवगत कराया है कि एस0आई0एस0 लिमिटेड लखनऊ द्वारा जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 20 सितम्बर, 2019 से 21 सितम्बर, 2019 तक आसफपुर बिसौली आई0टी0आई0 में 23 सितम्बर, 2019 से 24 सितम्बर, 2019 तक सालारपुर आई0टी0आई0बदायॅॅॅू में सुरक्षा जवानों एव सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती का आयोजन किया जायेगा। सुरक्षा जवान की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल न्यूनतम वेतन- 11000 एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास के साथ-साथ कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए न्यूनतम वेतन- 14000 है। सुरक्षा जवान शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। पसारा एक्ट-2005 के अनुसार जवान की ऊचाई 168 सेमी बजन 52 किलो से अधिक होना चाहिए, उम्र 20 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। जिसमें सुरक्षा जवान का एक माह का प्रशिक्षण एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को दो माह का प्रशिक्षण लखनऊ में एस0आई0एस0 कैम्प में प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान कोई वेतन भत्ता देय नहीं होगा केवल प्रशिक्षण के दौरान भोजन एवं रहने की व्यवस्था कम्पनी की होगी। वर्दी की धनराशि जवान को देनी होगी। इनकी नियुक्ति केन्द्र सरकार, औधोगिक क्षेत्रों एवं प्राईवेट क्षेत्रों आदि में की जायेगी। भर्ती स्थल पर रजिस्ट्रेशन प्रातः 10 बजे से साय 4 बजे तक किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *