बदायूँ के युवक की चंडीगढ़ मे दुर्घटना मे मौत/परिवार मे मचा कोहरम । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ: थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव मुहम्मद पुर कूडई के रमेश मल्लाह का 29 वर्षीय पुत्र गजराम मल्लाह चदीगढ मे अपने परिवार के साथ रहकर सब्ज़ी बेचने का काम करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता है । मंगलवार को सुबह लगभग चार बजे ठैला लेकर मंडी से खरीदने जा रहा था । जाते समय सामने से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जोरदार टक्कर लगने से ठैला क्षतिग्रस्त हो गया और गजराम मल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहरम मच गया । बुधवार को मृतक का शब पैतृक गाँव लाया गया । शब गाँव आते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई । दो भाई थे जिसमे बडा था मृतक अपने परिवार मे पत्नी व चार छोटे छोटे बच्चे छोड़ गया है
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल ।