सहसवान: उच्च प्राथमिक विद्यालय समसपुर बल्लू में बालिकाओं को यूनिफार्म का वितरण किया गया।
बदायूँ/मुजरिया….सहसवान के उच्च प्राथमिक विद्यालय समसपुर बल्लू में बालिकाओं को यूनिफार्म का वितरण किया गया।ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे स्वयं सहायता समूह के द्वारा सिलाई गयी यूनिफार्म का वितरण एबीआरसी राजन यादव,एसएमसी अध्यक्ष दुर्वेश कुमार व ग्राम प्रधान किशनपाल द्वारा किया गया एबीआरसी राजन यादव ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अनुसार शिक्षा में बच्चों का चहुँमुखी विकास कराने के उद्देश्य से सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ मिलना चाहिए,इसीलिए विद्यालय के सभी बच्चों को ड्रेस सिलवाकर प्रदान कु जा रही है।इस अवसर पर जमील अहमद,रूपकिशोर गुप्ता,निमिष माहेश्वरी,ज्ञान सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्टर .. डा एन पी एस सैलानी)