बदायूँ: पुलिस ने पकड़ कर वंचित अभियुक्त को जेल भेजा
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उघैती वंचित वारंटी अभियुक्त को पकड़कर चर्चा का विषय बना दिया है थाना प्रभारी ललित भाटी लगातार परिश्रम करने के बाद वंचित अभियुक्त को खुली सांस लेने पर पाबंदी लगा दी है जैसे ही सांस लेने की बात आती है तो उससे पहले ललित भाटी के शिकंजे में फंस जाते हैं सूचना के आधार पर थाना उघैती पुलिस द्वारा मुखबिऱ की सूचना पर एक नफर वाछिंत अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र नेम सिंह निवासी गेहट थाना गुन्नौर जनपद संभल सम्बन्धित मु0अ0सं0 257/18 धारा 420/406/323/506 भादवि को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।