बदायूँ: सफाई कर्मचारी निलंवित, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी।
बदायूँ : डीएम को गांव में भ्रमण के दौरान रास्ते में घूरा, नेत्रपाल के घर के आगे पुलिया टूटी एवं अनुभव शर्मा के घर के आगे गंदगी मिली। डीएम ने ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ओमवीर ने बताया कि सफाई कर्मचारी कृष्णा देवी सफाई करने गांव में नहीं आती है एवं 3500 रुपए प्रतिमाह पर उससे सफाई कराती हैं। डीएम ने सफाई कर्मचारी को निलंवित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कन्यादेवी के घर के आगे बने स्वच्छ शौचालय को अच्छी स्थिति में देखकर प्रसन्नता व्यक्त की है। पंचायत घर में भुट्टा भरा देख डीएम ने प्रधान से पूछा कि यह किसका भुट्टा है तो उन्होंने बताया कि गांव के जाकिर ने जबरन पंचायत घर में भुट्टा भर रखा है एवं कमरुद्दीन ने पंचायत घर का गेट तोड़ दिया था। डीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जाकिर एवं कमरुद्दीन को थाने बंद किया जाए एवं 25000 रुपए जुर्माना वसूलकर गांव निधि में जमा कराया जाए।
गुरुवार को विकासखण्ड जगत अन्तर्गत ग्राम खरखोली बुजुर्ग का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की कक्षाओं में बिजली का कनेक्शन तो था परन्तु न तो पंखा था और न ही कोई बल्व था। डीएम ने पंखा और एलईडी बल्ब लगाने के निर्देश दिए हैं। बच्चों को ड्रेस न पहने होने पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त की है। विद्यालय के शौचालय की स्थिति ठीक न होने पर उन्होंने जेई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बच्चों से गिनती, पहाड़े पूछे एवं ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल कराए। डीएम ने बच्चों से उनके अभिभावकों के नाम पूछे तो बच्चों ने बिना श्री एवं श्रीमती लगाए नाम बताए। डीएम ने अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को संस्कार की शिक्षा भी दी जाए। नहाने, अभिभावकों के पैर छूकर एवं नमस्ते करके विद्यालय आने के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को फोन करके प्रतिदिन पूछा जाए। प्रार्थना के उपरांत बच्चों को कुछ देर संस्कार की बाते भी बताई जाएं। कक्षा एक में पंजीकृत 29 बच्चों के सापेक्ष 20, कक्षा दो में 27 बच्चों के सापेक्ष 14, कक्षा तीन में 20 बच्चों के सापेक्ष 12, कक्षा चार में 33 बच्चों के सापेक्ष 20, कक्षा पांच में 32 बच्चों के सापेक्ष 18, कक्षा छः में 55 बच्चों के सापेक्ष 34, कक्षा सात में 74 बच्चों के सापेक्ष 30 एवं कक्षा आठ में 74 बच्चों के सापेक्ष 28 बच्चे, कुल 344 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 176 उपस्थित मिले। डीएम ने बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराज़गी व्यक्त की है। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए गैस चूल्हा नहीं है, भोजन साधारण चूल्हे पर ही बनता है।