बदायूँ: विभिन्न थानाक्षेत्रों से शांतिभंग करने पर नौ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 19.09.2019 को थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. राजभान पुत्र महिपाल यादव नि0 बझेडा थाना फैजगंज बैहटा, 2. प्रेमपाल पुत्र नत्थू लाल, 3. जितेंद्र पुत्र प्रेमपाल निवासीगण गंगागढ़ थाना फैजगंज बैहटा, 4. फिरोज पुत्र इकबाल निवासी ढोरनपुर थाना फैजगंज बैहटा, 5. निर्मल दास पुत्र सुक्खी निवासी नरोरी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, थाना उसावा पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्ति 1. प्रथ्वीराज, 2. सुमित पुत्रगण महिपाल नि0 राजा नगला थाना उसावा जनपद बदायूं, थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मुन्ना लाल पुत्र स्व0 कुन्दन लाल नि0 नवादा सुलरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चमन पुत्र नवाब हुसैन नि0 मोहल्ला खंडसारी थाना कोतवाली बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।